Uttarakhand Accident - चंपावत में दर्दनाक हादसा, बारात से लौट रही बोलेरो 200 फीट गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत 

 

Champawat Accident -  उत्तराखंड के चम्पावत जिले में आज शुक्रवार तड़के एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया। पाटी से गंगोलीहाट लौट रही बारातियों से भरी बोलेरो जीप सिंगदा के पास अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ। हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कठिन परिस्थितियों के बीच जवानों ने घायलों और मृतकों को खाई से बाहर निकाला। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।