हल्द्वानी - रामपुर रोड स्थित दोपहिया शोरूम से तीन स्कूटी और स्पेयर पार्ट्स चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
 

 

हल्द्वानी - रामपुर रोड स्थित श्री बालाजी मोटर्स शोरूम से तीन एक्टिवा स्कूटी और स्पेयर पार्ट्स चोरी होने का मामला सामने आया है। देर रात हुई इस चोरी की वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर शोरूम का गेट चाबी से खोलते हुए अंदर जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

रुद्रपुर गल्ला मंडी निवासी शोरूम स्वामी राजेश बंसल ने बताया कि उनका शोरूम हल्द्वानी के रामपुर रोड पर स्थित है, जहां आठ कर्मचारी कार्यरत हैं। जब वे स्टाफ के साथ स्टॉक का मिलान कर रहे थे, तब तीन एक्टिवा स्कूटी और कुछ स्पेयर पार्ट्स गायब पाए गए। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर चोरी की पूरी घटना सामने आई।

शोरूम स्वामी के अनुसार, सीसीटीवी में दिख रहा अज्ञात व्यक्ति ही तीनों स्कूटी और स्पेयर पार्ट्स चोरी कर ले गया। पीड़ित ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में हल्द्वानी कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश की जा रही है।