हल्द्वानी - पुलिस कोतवाली के सामने रेस्टोरेंट से चोरों का धावा, चोरी कर उड़ा डाली नकदी और यह समान
हल्द्वानी - शहर में चोरों ने पुलिस की सुरक्षा की धज्जियाँ उड़ा दीं। कोतवाली से चंद मीटर की दूरी पर स्थित मोतीमहल रेस्टोरेंट में 26 अक्टूबर की रात चोरों ने छत तोड़कर चोरी की। घटना में आईफोन, तांबे की गगरी और 4,500 रुपये चोरी हो गए। हल्द्वानी शहर में चोरों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है। नैनीताल रोड स्थित रेस्टोरेंट की छत का डोर क्लीपर तोड़कर चोर अंदर घुसे और प्रतिष्ठान की संपत्ति ले भागे। घटना की जानकारी सुबह रेस्टोरेंट खोलने पर कर्मचारियों को हुई।
रेस्टोरेंट मालिक रवींद्र कौर की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और पुलिस चोरी में शामिल आरोपियों तक पहुँच चुकी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा।
पुलिस ने यह भी बताया कि यह कोई अकेली घटना नहीं है। पिछले एक महीने में मुखानी थाना क्षेत्र में नवोदय विद्यालय के उप प्रधानाचार्य के निर्माणाधीन मकान और पॉलीशीट स्थित मंदिर में भी चोरी की वारदात हुई है। इससे शहर में सुरक्षा के प्रति लोगों में चिंता बढ़ गई है।