हल्द्वानी - बद्रीपुरा में बुजुर्ग महिला का बक्सा लेकर फरार हुआ चोर गिरफ्तार, यहां का रहने वाला है आरोपी 
 

 

हल्द्वानी - पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर बुजुर्ग महिला का चोरी हुआ बक्सा बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। मामले की जानकारी एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। एसएसपी ने बताया कि बदरीपुरा क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े हुई चोरी के मामले में सोमेश्वर निवासी वीरेंद्र बिष्ट को गिरफ्तार किया गया है। 

आरोपी किराए पर मकान लेने के बहाने घर में दाखिल हुआ और घर में अकेली महिला के भोलेपन का फायदा उठाकर जेवरात व नकदी से भरा बक्सा चोरी कर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गया पूरा सामान बरामद कर लिया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।

वहीं, नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुखानी पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त अभियान में 207 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 63 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्करों में एक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर और दूसरा हल्द्वानी के दमुवाढूंगा क्षेत्र का निवासी है। पुलिस दोनों मामलों में आगे की जांच कर रही है। 

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीमों की सराहना करते हुए कहा कि जिले में अपराध और नशा तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा।