हल्द्वानी - सुशीला तिवारी अस्पताल में शुरू हुई अल्ट्रासाउंड सहित यह सेवाएं, सरकारी दरों पर मिलेंगी आधुनिक जांच सुविधाएं

 

हल्द्वानी - सुशीला तिवारी चिकित्सालय में मरीजों की स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करते हुए आईएस हेल्थ केयर सर्विस द्वारा पीपीपी मोड पर अत्याधुनिक जांच सेवाओं की शुरुआत की गई है। इस पहल के तहत अब अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, ईईजी और एक्स-रे जैसी सभी आधुनिक जांच सुविधाएं अस्पताल की निर्धारित सरकारी दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

शनिवार को अस्पताल परिसर में अल्ट्रासाउंड कक्ष का विधिवत उद्घाटन किया गया। आईएस हेल्थ केयर सर्विस के मैनेजर दलबीर जगलाम ने बताया कि नई यूनिट में कलर डॉप्लर लेवल-2 तक की अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इससे गर्भावस्था से संबंधित जांच, हृदय रोग, रक्त प्रवाह संबंधी समस्याओं सहित कई गंभीर बीमारियों की सटीक और समय पर पहचान संभव हो सकेगी।

उन्होंने बताया कि सभी जांच सेवाएं प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित की जाएंगी। इस सुविधा के शुरू होने से सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार कराने वाले हजारों मरीजों को निजी अस्पतालों के मुकाबले कम खर्च में बेहतर जांच सुविधा मिल सकेगी।

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस पहल से सरकारी अस्पताल में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में और सुधार होगा तथा आमजन को बेहतर और किफायती चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।