हल्द्वानी - ठंडी सड़क में पार्किंग से कार निकाल रहा था चालक नहर में लटक गयी, लोगों ने प्रशासनिक लापरवाही के लगाए आरोप
Dec 24, 2024, 10:47 IST
हल्द्वानी - नैनीताल रोड़ में ठंडी सड़क पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां नहर कवर करने के लिए पार्किंग बनाई गई है, जो कई जगहों से खुली छोड़ी गई है। सोमवार रात एक व्यक्ति अपनी कार पार्किंग से निकाल रहा था तभी उसकी कार खुली नहर में जा गिरी।
गनीमत है कि कार चालक को कोई हानि नहीं पहुंची। इस दौरान लोगों ने प्राधिकरण पर कई आरोप लगाए है। उनका कहना है कि प्राधिकरण ने यहां रेलिंग नहीं लगाई है। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। इस घटना ने प्रशासन की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इस तरह से नहरों को खुला छोड़ना साफ़ - साफ़ लापरवाही को दिखाता है।