हल्द्वानी - उत्तरायणी मेला शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का डायवर्जन प्लान, 14 जनवरी को देखकर ही घर से निकलें
हल्द्वानी - उत्तरायणी मेला शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। यह प्लान दिनांक 14-01-2026 को प्रातः 10:00 बजे से शोभा यात्रा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। शोभा यात्रा का रूट-उत्थान मंच हीरानगर से प्रारंभ होकर जेल रोड➡️जेल रोड तिराहा➡️ अर्बन बैंक तिराहा➡️ कालाढूंगी तिराहा➡️ रोडवेज चौराहा➡️ तिकोनिया चौराहा➡️ वर्कशॉप लाइन➡️रोडवेज पूर्वी गेट➡️ भारद्वाज होटल तिराहा➡️ ताज चौराहा➡️ मीरा मार्ग➡️ सिंधी चौराहा➡️ कालाढूंगी तिराहा➡️ जेल रोड तिराहा➡️ जेल रोड होते हुए वापस उत्थान मंच हीरानगर तक।
शोभा यात्रा का मार्ग जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी तिराहा तक मुख्य मार्ग के दाहिनी ओर (विपरीत दिशा) रहेगा व कालाढूंगी तिराहा से तिकोनिया चौराहा तक मुख्य मार्ग के बाई ओर रहेगा।शोभा यात्रा के दौरान छोटे/बड़े माल वाहक वाहन /अति आवश्यक सेवा से संबंधित वाहन (गैस,दूध,तेल आदि) भी अपने आवागमन के दौरान बायपास मार्ग का प्रयोग करेंगे।
उत्तराखंड/अन्य राज्यों से आने वाली रोडवेज बसों हेतु डायवर्जन प्लान -
◼️रामपुर रोड/बरेली रोड/कालाढूंगी रोड से आने वाली उत्तराखंड रोडवेज बसों को जब शोभा यात्रा कालाढूंगी तिराहा से रोडवेज चौराहा के मध्य रहेगी व वापसी में सिंधी चौराहा से कालाढूंगी तिराहा के मध्य रहेगी तब समस्त बसों को टीपी नगर तिराहा / होंडा शोरूम तिराहा / लालडांठ तिराहा पर रोका जायेगा। जब शोभा यात्रा रोडवेज चौराहा पास कर लेगी व वापसी के समय कालाढूंगी तिराहा पास कर लेगी तब समस्त बसें रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी व उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान आदि परिवहन की बसें शोभा यात्रा समाप्ति तक टीपी नगर तिराहा एवं होंडा शोरूम तिराहा तक आ सकेंगी।
◼️पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली समस्त रोडवेज / केमू की बसें नारीमन तिराहा से सीधे तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक से रोडवेज / केमू स्टेशन तक आ सकेंगी। जब शोभा यात्रा तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाईन की ओर टर्न करेगी तब समस्त बसों को हाईडिल तिराहा / आवास विकास तिराहा पर रोका जायेगा। शहर हल्द्वानी मैं यातायात का दबाव अधिक होने की स्थित में समस्त बसों को नारीमन तिराहा से डायवर्ट कर गौलापार रोड होते हुए तीनपानी तिराहा से सिंधी चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन को आएंगी।
◼️रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से रामपुर/बरेली रोड को जाने वाली समस्त रोडवेज बसें रोडवेज पूर्वी गेट से ताज चौराहा होते हुए गोलापुल से अपने गन्तब्य को जायेगी। जब शोभा यात्रा केमू स्टेशन से ताज चौराहा के मध्य रहेगी तब समस्त रोडवेज बसें रोडवेज पश्चिमी गेट से अपने गंतव्य को जायेगी।
◼️ रोडवेज / केमू स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र/कालाढुंगी रोड को जाने वाली समस्त रोडवेज / केंमू की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया से अपने गन्तब्य को जायेंगी। जब शोभा यात्रा तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाईन होते हुए केमू स्टेशन के मध्य रहेगी तब समस्त बसें रोडवेज पश्चिमी गेट होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगी।
सिडकुल की बसों हेतु डायवर्जन प्लान-
◼️रूद्रपुर की ओर से आने वाली सिडकुल की बसें जिन्हें मुखानी क्षेत्र में जाना है वे बसें पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड का प्रयोग कर मुखानी क्षेत्र की ओर आ सकेंगी।
◼️रूद्रपुर की ओर से आने वाली सिडकुल की बसें जिन्हें तिकोनिया/काठगोदाम क्षेत्र की ओर आना है वे बसें गन्ना सेंटर/शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा से हाईडिल तिराहा तक आ सकेंगी।
◼️बरेली रोड से आने वाली सिडकुल की बसें जिन्हें मुखानी क्षेत्र में जाना हैं मोतीनगर से डायवर्ट होकर पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए मुखानी क्षेत्र की ओर आ सकेंगी।
◼️बरेली रोड से आने वाली सिडकुल की बसें जिन्हें काठगोदाम क्षेत्र की ओर जाना है, तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा से हाईडिल तिराहा तक आ सकेंगी।
◼️चोरगलिया रोड से आने वाली प्राईवेट सिडकुल की बसें जिन्हें काठगोदाम क्षेत्र की ओर जाना हैं खेड़ा चौराहा से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराह से हाईडिल तिराहा तक आ सेकेंगी।
◼️ मुखानी क्षेत्र/काठगोदाम क्षेत्र सें रूद्रपुर /बरेली रोड की ओर जाने वाली सिडकुल की बसें लालडॉट से आरटीओ रोड/गौलापार रोड का प्रयोग करेंगी।
वोल्वो बसों हेतु डायवर्जन प्लान -
◼️रामपुर रोड/बरेली रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाली समस्त प्रकार की वोल्वो बसें गन्ना सेंटर / शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड की ओर आ सकेंगी।
◼️काठगोदाम क्षेत्र से रामपुर रोड/बरेली रोड की ओर जाने वाली समस्त प्रकार की वोल्वो बसें काठगोदाम क्षेत्र से गौलापार रोड होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगी।
नोट- शहर हल्द्वानी की ओर आवागमन करने वाली समस्त सिडकुल / वोल्वो बसों का पंचायतघर तिराहा से शहर हल्द्वानी की ओर, तीनपानी तिराहा से शहर हल्द्वानी की ओर, लालडॉट तिराहा से शहर हल्द्वानी की ओर व हाईडिल तिराहा से शहर हल्द्वानी की ओर प्रवेश पूर्ण रूट से वर्जित रहेगा।
छोटे वाहनों का डायवर्जन -
◼️जब शोभा यात्रा उत्थान मंच हीरानगर से प्रस्थान कर जेल रोड तिराहा के मध्य रहेगी व वापसी के समय जेल रोड तिराहा से उत्थान मंच हीरानगर के मध्य रहेगी तक लाईफलाईन तिराहा से जेल रोड तिराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन कैंसर अस्पताल तिराहा / लाईफलाईन तिराहा से डायवर्ट होकर क्रियाशाला तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे। लाईफलाईन तिराहा से जेल रोड तिराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
◼️जब शोभा यात्रा उत्थान मंच हीरानगर से प्रस्थान कर जेल रोड तिराहा के मध्य रहेगी व वापसी के समय जेल रोड से उत्थान मंच हीरानगर के मध्य रहेगी तब जेल रोड तिराहा से जेल रोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहनों को जेल रोड तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहा/ कालाढूंगी चौराहा की ओर भेजा जाएगा।
▫️रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन -
▪️ गन्ना सेंटर/शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
▪️पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर RTO रोड होते हुए लालढांठ तिराहा से पंचक्की तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
▪️ITI तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा से क्रियाशाला तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
◼️बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे व अन्य वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर FTI तिराहा से ITI तिराहा होते हुए कैंसर अस्पताल तिराहा से क्रियाशाला तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
◼️ कालाढुंगी रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त छोटे वाहन ऊंचापुल चौराहा/लालडॉट तिराहा / मुखानी चौराहा / अटल रोड तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।
◼️जब शोभा यात्रा जेल रोड तिराहा से कालाढुंगी तिराहा के मध्य रहेगी तब नैनीताल बैंक तिराहा से स्टेडियम रोड होते हुए अर्बन बैंक तिराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर रोडवेज चौराहा से सीधे सिंधी चौराहा की ओर जायेंगे।
◼️पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जिन्हें रामपुर, रुद्रपुर, बरेली किच्छा व चोरगलिया आदि स्थानों की ओर जाना है. नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार रोड का प्रयोग कर अपने गन्तब्य को जायेंगे व कालाढूगी रोड को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन कॉलटैक्स / हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा होते हुए चम्बल पुल से लालडॉट / ऊँचापुल चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।
▫️शोभा यात्रा के दौरान शहर क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक होने पर काठगोदाम क्षेत्र से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन-
▪️कॉलटैक्स तिराहा/हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा होते हुए चंबल पुल से लालडॉट तिराहा / ऊँचापुल चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।
▪️महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा / दोनहरिया तिराहा से होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।
◼️जब शोभा यात्रा कालाढुंगी तिराहा से तिकोनिया चौराहा के मध्य रहेगी तब उक्त क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न कटों से कोई भी वाहन मुख्य मार्ग (सड़क में) में प्रवेश नहीं करेगा।
◼️जब शोभा यात्रा तिकोनिया से वर्कशॉप लाईन होते हुए ताज चौराहा से सिंधी चौराहा के मध्य रहेगी तब सिंधी / सिटी चौराहा, कालाढूंगी चौराहा, रोडवेज चौराहा, एस0डी0एम0 कोर्ट तिराहा, तिकोनिया चौराहा व गोला पुल से बाजार क्षेत्र की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
◼️भोलानाथ स्टैण्ड कालाढुंगी रोड से संचालित होने वाले टैम्पू/ ई-रिक्शा को बालिका इंटर कॉलेज के सामने रोड के बाई ओर से संचालित किया जायेगा।