एसपी पिंचा की शानदार कप्तानी, चम्पावत पुलिस ने 50 लाख की स्मैक के साथ कुख्यात तस्कर को दबोचा
Feb 21, 2023, 16:49 IST

Champawat News - चम्पावत जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए एसपी देवेंद्र पिंचा (Devendra Pincha SP Champawat) के निर्देशानुसार पुलिस ने ऑपरेशन क्रेक डॉउन के तहत एक बड़े इनामी और कुख्यात तस्कर को पकड़ा है। नेपाल बॉर्डर से सटे चंपावत जिले की पुलिस (Champawat Police) ने स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। बनबसा क्षेत्र से पुलिस ने 260 ग्राम स्मैक पकड़ी है जिसकी कीमत लगभग ₹50 लाख बताई जा रही है।