रुद्रपुर: सिटीवन निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत
Nov 6, 2021, 22:20 IST

रुद्रपुर। महानगर के भूरारानी क्षेत्र में स्थित आरएएन पब्लिक स्कूल के पास एक मोटरसाइकिल सवार की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। युवक सिटीवन कालोनी का निवासी था।
जानकारी के मुताबिक सिटीवन निवासी 28 वर्षीय सिद्धार्थ विश्नोई पुत्र सुनील कुमार विश्नोई सिडकुल की किसी कंपनी में काम करते थे। वह शनिवार शाम करीब सात बजे मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे कि आरएएस पब्लिक स्कूल के समीप किसी वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे सिद्धार्थ की मौके पर ही मौत हो गई।
चूंकि घटनास्थल के पास ही उसका घर था, इसलिए तत्काल उसकी शिनाख्त हो गई। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।