Panchayat Election - गावों की छोटी सरकार चुनने के लिए लंबी- लंबी कतारों में खड़े हैं लोग, मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह
Uttarakhand Panchayat Election - प्रदेश में दूसरे चरण का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहा है, पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को हुआ था, दूसरे चरण में आज मतदान है और 31 जुलाई को मतगणना होनी है, कुमाऊं के हल्द्वानी, रुद्रपुर, रामनगर में हल्की बूंदाबांदी के साथ मतदान शुरू हुआ। हल्द्वानी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय फुलचौड़ में मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है। उधम सिंह नगर जिले में सुबह 10 बजे तक 19 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है।
40 विकासखंडों में मतदान शुरू -
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। 4431 बूथों पर पोलिंग पार्टियां मोर्चा संभाले हुए हैं। दूसरे चरण में कुल 21,57199 मतदाता वोट डालेंगे।
10 जिलों के इन विकासखंडों में दूसरे चरण का मतदान -
अल्मोड़ा के सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग और द्वाराहाट, ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर, काशीपुर व जसपुर, चंपावत के चंपावत व बाराकोट, पिथौरागढ़ के विण, मूनाकोट, बेरीनाग व गंगोलीहाट, नैनीताल के हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल व कोटाबाग, उत्तरकाशी के डुंडा, चिन्यालीसौड़ व भटवाड़ी, चमोली के पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग व गैरसैंण, टिहरी के कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर व चंबा, देहरादून के डोईवाला, रायपुर व सहसपुर, पौड़ी के यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट व कल्जीखाल में। पहले चरण में दो जिलों बागेश्वर व रुद्रप्रयाग के सभी विकासखंडों में मतदान संपन्न हो चुका है। लिहाजा, 12 के बजाए 10 जिलों में दूसरे चरण का मतदान होगा।
दूसरे चरण का मतदान प्रतिशत दस बजे तक -
रुद्रपुर - कुल वोटर 93223 - पड़े वोट 17457 - 18.73 फीसदी मतदान
काशीपुर - कुल वोटर 70145 - पड़े वोट 13106 - 18.68 फीसदी मतदान
जसपुर - कुल वोटर - 95323 - पड़े वोट 18987 - 19.92 फीसदी मतदान
कुल वोट - 258691 - पड़े वोट 49550 - 19.15 फीसदी मतदान
पहले चरण में इतना रहा मतदान -
चंपावत 65.59%
नैनीताल 70.43%
अल्मोड़ा 59.11%
बागेश्वर 63.11%
यूएसनगर 81.27%
पिथौरागढ़ 64.00%
(जिलों से मिले आंकड़े लगभग में हैं)