हल्द्वानी - यूपी-बिहार सहित नौ राज्यों से नैनीताल पुलिस ढूंढ लाई इतने खोए मोबाइल, अपने फ़ोन पाकर लोगों के खिले चेहरे 
 

 

हल्द्वानी - नववर्ष से पहले नैनीताल पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए 206 फरियादियों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन लौटाकर बड़ी राहत दी है। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने करीब 33 लाख 46 हजार रुपये मूल्य के मोबाइल फोन वापस कराकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। माह नवंबर से दिसंबर के बीच नैनीताल पुलिस मोबाइल ऐप और सीईआईआर (CEIR) पोर्टल के माध्यम से विभिन्न ब्रांड के मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। मामलों की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने जनपद स्तर पर गठित मोबाइल ऐप सेल को खोए मोबाइल फोन बरामद करने के सख्त निर्देश दिए।

एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा और एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक प्रभारी मोबाइल ऐप (साइबर सेल) गणेश सिंह मनोला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। टीम ने फरियादियों के प्रार्थना पत्रों के आधार पर आईएमईआई नंबरों को सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से ट्रैक किया, जिसके बाद मोबाइल फोन विभिन्न राज्यों में सक्रिय पाए गए।

कड़ी मेहनत के बाद पुलिस टीम ने , दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से कुल 206 मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 33,46,200 रुपये आंकी गई है। अपने खोए मोबाइल वापस पाकर सभी फरियादी बेहद खुश नजर आए और उन्होंने एसएसपी नैनीताल तथा नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया।

बरामद मोबाइल फोन का विवरण - 
आईफोन – 02
सैमसंग – 25
ओप्पो – 42
वन प्लस – 14
रेडमी/रियलमी – 42
वीवो – 43
पोको – 08
अन्य मोबाइल – 30

कुल मोबाइल: 206
अनुमानित मूल्य: ₹33,46,200