नैनीताल - पटाखों के बारूद से हादसा, बोतल फटने से तीन झुलसे एक गंभीर, सुशीला तिवारी अस्पताल से ऋषिकेश एम्स रेफर
हल्द्वानी - दीपावली से पहले पटाखों के शौक ने एक मासूम की जान पर संकट खड़ा कर दिया। रामनगर के नई बस्ती कानिया में रविवार देर शाम पटाखों का बारूद निकालकर खेलने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बारूद से भरी प्लास्टिक की बोतल फटने से तीन किशोर झुलस गए। इनमें 11 वर्षीय मोहन रौतेला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना रविवार शाम की है, जब नई बस्ती के बच्चे खेल-खेल में पटाखों का बारूद निकालकर प्लास्टिक की बोतल में भर रहे थे। समीप ही उन्होंने आग जलाई थी और बारूद को उसमें डाल रहे थे। तभी अचानक बारूद से भरी बोतल में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि पास खड़े मोहन रौतेला, मनीष सैनी और भानु सैनी झुलस गए।
आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मनीष और भानु को छुट्टी दे दी गई। वहीं, मोहन की हालत गंभीर होने पर उसे हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया। मोहन के पिता नंदन सिंह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण ग्रामीणों ने आर्थिक मदद की अपील की है।