नैनीताल - जिलाधिकारी रयाल के सख्त निर्देश, जिले में अवैध शराब और ओवर रेटिंग किसी भी सूरत पर नहीं होगी बर्दाश्त
नैनीताल - नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के जिले में चार्ज लेने के बाद सख्त एक्शन दिख रहे हैं, उन्होंने आबकारी विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं कि जिले में अवैध शराब की बिक्री किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग निरंतर चेकिंग अभियान चलाए और प्रत्येक आबकारी निरीक्षक अपने क्षेत्र में अवैध शराब की रोकथाम हेतु सघन कार्रवाई कर प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
डीएम रयाल ने स्पष्ट किया कि सरकारी निविदा वाली मदिरा दुकानों में ओवर रेटिंग (अधिक मूल्य वसूली) की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। इस पर विभाग को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कहीं से भी ओवर रेटिंग या अवैध बिक्री की शिकायत प्राप्त होती है तो तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने कहा कि ऐसी शिकायतें शासन और प्रशासन की छवि को धूमिल करती हैं, इसलिए अधिकारी सतर्कता के साथ कार्य करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई तय है।