Kumaon Crime - मुस्लिम युवक ने शादी डॉट कॉम से हिंदू बनकर युवती को फँसाया, फिर करवाता था यह काम, गिरफ्तार

 

Kumaon Crime - ऊधमसिंह नगर जनपद के नानकमत्ता क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक मुस्लिम युवक ने शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफ़ाइल बनाकर खुद को मनीष चौधरी नाम का हिंदू बताकर एक युवती से विवाह किया। विवाह के बाद आरोपी युवक और उसके परिवार ने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन और दहेज की मांग का दबाव बनाना शुरू कर दिया। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


विवाह और धोखे की कहानी- 
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने खुद को हिंदू जाति का युवक बताकर 11 दिसंबर 2024 को प्रेम पैलेस, नानकमत्ता में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। शुरुआत में सब सामान्य रहा, लेकिन बाद में आरोपी व उसके परिवार ने पीड़िता से 2 लाख रुपये नकद, एक कार और सोने के आभूषण की मांग करनी शुरू कर दी।


जबरन मांस खिलाने और मारपीट का आरोप - 
युवती का कहना है कि वह शाकाहारी है, लेकिन आरोपी परिवार उस पर जबरन मांस खाने का दबाव डालता था। 21 फरवरी 2025 को पति, सास और दोनों ननदों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया।


असली पहचान का खुलासा-
घर से निकाले जाने के बाद पीड़िता को पता चला कि उसका पति दरअसल मोनिश, निवासी शास्त्री नगर, मेरठ (वर्तमान पता- गायत्री विला, जयनगर नं.04, थाना दिनेशपुर) है और मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखता है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले से ही एक मुस्लिम युवती से शादी कर चुका है।

 

पुलिस की कार्रवाई- 
पीड़िता की तहरीर पर थाना नानकमत्ता पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक रजनी गोस्वामी को सौंपी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी मोनिश को गिरफ्तार कर लिया।


आरोपी का कबूलनामा-
पुलिस पूछताछ में मोनिश ने स्वीकार किया कि उसने जानबूझकर शादी डॉट कॉम पर मनीष चौधरी नाम से फर्जी प्रोफ़ाइल बनाई और धर्म छिपाकर शादी की। आरोपी ने यह भी माना कि उसने विवाह के बाद युवती पर दहेज और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। उसके सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों में असली नाम मोनिश दर्ज है।

एसएसपी का बयान- 
उधमसिंहनगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।