हल्द्वानी - वार्ड 54 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी को निर्दलीय प्रत्याशी गरिमा काबरा ने दिया समर्थन, इस वजह से लिया निर्णय 

 

हल्द्वानी - निकाय चुनाव के बीच इन दिनों हल्द्वानी में खूब उठापठक देखने को मिल रही है। हल्द्वानी- काठगोदाम नगर निगम के वार्ड 54 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी गरिमा काबरा ने वार्ड 54 में भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशी मोहित कांडपाल को बिना शर्त समर्थन दिया है। गरिमा ने मोहित कांडपाल द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों, उनकी सामाजिक भागीदारी और समाजसेवा से प्रेरित होकर यह निर्णय लिया। 


यह समर्थन वार्ड 54 के चुनाव परिणामों पर एक महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है। मोहित कांडपाल के लिए यह समर्थन उनके चुनाव अभियान को और मजबूती प्रदान करेगा। इस अवसर पर भाजपा संगठन के कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें शक्ति केंद्र संयोजक गणेश दत्त जोशी, बूथ अध्यक्ष गोविंद चौहान, नरेंद्र कुलश्रेष्ठ, जगदीश जोशी, और योगेश मौर्य शामिल थे।