नैनीताल - जिले में एक हफ्ते के भीतर बाघ ने तीन महिलाओं बनाया निवाला, अब रामनगर में महिला को उतारा मौत के घाट
Jan 2, 2026, 16:05 IST
रामनगर - कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज में एक महिला पर बाघ का हमला हुआ, जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना सांवल्दे गांव के जंगल में घटी, जब महिला लकड़ी लेने गई थी। सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों और वन कर्मियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक महिला का शव जंगल से बाहर निकाला। मृतक महिला की पहचान सुखिया देवी के रूप में की गई है।
महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। वन विभाग ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और बाघ से सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए गए हैं।
बीते एक हफ्ते में नैनीताल जिले में तीन महिलाओं को बाघ ने अपना निवाला बना दिया है। इससे पहले धारी और ओखलकांडा में बाघ द्वारा दो महिलाओं को शिकार बनाए जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।