हल्द्वानी - सेंट लॉरेंस स्कूल में IMA के डॉक्टरों ने छात्र- छात्राओं को किया जागरूक, नशा मुक्ति और इन विषयों पर दिया व्याख्यान 

 

हल्द्वानी - सेंट लॉरेंस स्कूल, हल्द्वानी में बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) हल्द्वानी की ओर से छात्रों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव, प्राथमिक उपचार (First Aid) और हड्डियों के स्वास्थ्य (Bone Health) के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में डॉ. के.सी. शर्मा, अध्यक्ष, स्टेट आईएमए उत्तराखंड, ने छात्रों को नशा मुक्ति और मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के विषय में प्रेरक व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति बल्कि परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है, इसलिए युवाओं को इससे दूर रहना चाहिए। डॉ. अखिलेश जोशी, न्यूरोसर्जन, मैट्रिक्स अस्पताल, ने छात्रों को फर्स्ट एड (प्राथमिक उपचार) की उपयोगी जानकारी दी और बताया कि दुर्घटना या चोट की स्थिति में शुरुआती उपचार कैसे जीवनरक्षक साबित हो सकता है।

वहीं डॉ. प्रदीप पांडे, सचिव आईएमए हल्द्वानी एवं निदेशक मैट्रिक्स अस्पताल, ने हड्डियों के स्वास्थ्य पर चर्चा की और बच्चों को सही खानपान, व्यायाम और जीवनशैली अपनाने के सुझाव दिए ताकि भविष्य में हड्डियों से जुड़ी बीमारियों से बचा जा सके।
कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन अनिल जोशी और विद्यालय की प्राचार्या अनीता जोशी ने आईएमए टीम का आभार व्यक्त किया और इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।