हल्द्वानी - 750 ग्राम अवैध चरस के साथ यहां तस्कर गिरफ्तार, गांव से इकट्ठा कर शहर में बेचता था गोपाल 
 

 

हल्द्वानी - एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हल्द्वानी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 750 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ड्रग फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद भर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी विजय सिंह मेहता के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा रविवार शाम मंडी बाईपास रोड हल्द्वानी पर चेकिंग की जा रही थी।

इस दौरान पुलिस ने अभियुक्त गोपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय किशन सिंह, निवासी ग्राम सुनकिया भटेलिया, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल को 750 ग्राम अवैध चरस तथा एक अपाचे मोटरसाइकिल (संख्या UK06AB2486) के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 19/2026 के तहत धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह गांव-गांव से चरस एकत्र कर अधिक मात्रा होने पर शहर में बिक्री के लिए लाता था।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार (चौकी टीपी नगर), कांस्टेबल तारा सिंह (चौकी टीपी नगर), कांस्टेबल संतोष विष्ट (एसओजी) एवं कांस्टेबल भूपेंद्र जेष्ठा (एसओजी) शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।