हल्द्वानी - रात में आफत की बारिश, इन जगहों पर घरों में घुसा पानी और सिल्ट, नगर निगम जुटा राहत कार्य में
हल्द्वानी - शनिवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने शहर में कहर बरपाया। कई घंटे तक लगातार हुई तेज बारिश के चलते हल्द्वानी के नाले और नालियां उफान पर आ गईं, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। कई परिवारों को पूरी रात बाल्टियों और मटकों से पानी निकालने में बितानी पड़ी।
तेज बारिश के चलते नहरों के ओवरफ्लो होने से गंदा पानी और भारी मात्रा में सिल्ट सड़कों और घरों तक जा पहुंचा, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। तिकोनिया चौराहा, हाइडिल गेट, जीएसटी ऑफिस के पास, दमवाडूंगा, चंबल पुल और लालडांठ वन चौकी के पास मलबा जमा हो जाने से आवागमन भी प्रभावित हुआ।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि देवखड़ी क्षेत्र में भारी मात्रा में मिट्टी, मलबा और सिल्ट नहरों के साथ बहकर आया, जिससे जल निकासी बाधित हुई। स्थिति को देखते हुए नगर निगम की सफाई टीमें तुरंत मौके पर रवाना की गईं और युद्धस्तर पर सफाई कार्य शुरू कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बरसात में यही स्थिति बनती है, लेकिन नालों की समय पर सफाई नहीं होने के चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। नगर निगम द्वारा शुरू की गई सफाई के बावजूद कई क्षेत्रों में अब भी कीचड़ और गंदगी का अंबार है।