हल्द्वानी - नाबालिग को पहले नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश किया फिर दुष्कर्म, पीड़िता लड़की ने कर डाली आत्महत्या की कोशिश
हल्द्वानी — शहर के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से एक बेहद संवेदनशील मामला सामने आया है। मुहर्रम के मौके पर बाजार गई एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना ने क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों के अनुसार, किसी अज्ञात युवक ने पहले नाबालिग को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश किया, फिर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। होश में आने पर पीड़िता किसी तरह घर पहुंची, लेकिन मानसिक रूप से आहत होकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया और हाथ की नस काट ली।
परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज और काउंसलिंग की जा रही है। सूचना मिलने पर बनभूलपुरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज किया गया। हालांकि पीड़िता अभी आरोपी की पहचान बताने की स्थिति में नहीं है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि मामले की जांच गहराई से की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस घटना को प्रेम-प्रसंग और जान-पहचान के कोण से भी देख रही है। फिलहाल, पीड़िता का मेडिकल कराया जा चुका है और महिला चिकित्सकों की टीम उसके मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। इस घटना ने क्षेत्र में आक्रोश और चिंता की लहर फैला दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।