हल्द्वानी - गौलापार चोरगलिया आने जाने वालों के लिए बढ़ी परेशानी, गौला नदी से कटाव की वजह से बंद किया यातायात 

 

हल्द्वानी - गौला नदी के तेज कटाव ने एक बार फिर चोरगलिया रोड की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नदी के कटाव से क्षतिग्रस्त इस मार्ग पर सोमवार को लोनिवि (लोक निर्माण विभाग) अधिकारियों ने निरीक्षण किया और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से गौला पुल तक यातायात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पिछले वर्ष सितंबर में भारी बारिश के चलते चोरगलिया रोड का करीब 140 मीटर हिस्सा नदी में समा गया था। इसके बाद से यहां वनवे ट्रैफिक ही संचालित हो रहा था। हाल ही में लोनिवि ने 1.87 करोड़ रुपये की लागत से सुरक्षा कार्य शुरू कराया, जिसके तहत 120 मीटर लंबी और 15 मीटर ऊंची वायरक्रेट दीवार बनाई जानी है।

हालांकि, लगातार हो रही बारिश निर्माण कार्य में रोड़ा बन रही है। निर्माण स्थल पर पानी जमा हो रहा है, जिससे कार्य में व्यवधान आ रहा है। सोमवार को विभाग ने पोकलेन मशीनों की मदद से नदी के बहाव को मोड़ने की कोशिश की, ताकि काम जारी रह सके।

ईई ने जताया भूस्खलन का खतरा - 
कार्यकारी अभियंता (ईई) ने निरीक्षण के बाद भूकटाव का खतरा बताया, जिसके बाद प्रशासन को सूचित किया गया। एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि जनसुरक्षा के दृष्टिगत यह मार्ग अगले आदेशों तक बंद रहेगा।

शासन की लेटलतीफी बनी मुसीबत - 
स्थानीय लोगों की मानें तो इस बार भी प्रशासन की सुस्ती और लापरवाही भारी पड़ रही है। पिछले वर्ष सड़क क्षतिग्रस्त होने के बाद सिंचाई विभाग ने सुरक्षा दीवार के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा था, लेकिन अब तक इसकी स्वीकृति नहीं मिल पाई। वहीं, लोनिवि ने मानसून काल के दौरान ही कार्य शुरू करा दिया, जो अब बारिश की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है।
हालांकि, राहत की बात यह है कि सड़क के बाएं हिस्से से चौड़ीकरण का कार्य भी किया जा रहा है, जिससे मानसून बाद लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।