हल्द्वानी -  नि:शुल्क पौध वितरण अभियान, डॉ. आशुतोष पन्त 1988 से कर रहे हैं यह पर्यावरण सेवा, इस बार 30 हजार पौधे बाटेंगे 

 

हल्द्वानी -  हर साल की तरह इस बार भी हल्द्वानी के पर्यावरण कार्यकर्ता और पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आशुतोष पन्त लोगों को नि:शुल्क फलदार और सजावटी पौधे भेंट करेंगे। डॉ. पन्त यह कार्य 1988 से अपने निजी संसाधनों से करते आ रहे हैं और अब तक हजारों पौधे लोगों तक पहुंचा चुके हैं। इस बार पौधों की संख्या बढ़ाकर 25 से 30 हजार करने की योजना है।

डॉ. पन्त ने बताया कि इस बार गांवों में पौधे देने का कार्यक्रम 1 अगस्त से शुरू किया जाएगा, ताकि पंचायत चुनाव के कारण किसी तरह की दिक्कत न हो। जो लोग अपने क्षेत्र में पौध वितरण करवाना चाहते हैं, उनसे 20 जुलाई तक पौधों की संख्या और प्रकार बताने की अपील की गई है।

इन क्षेत्रों के लिए उपलब्ध रहेंगे ये पौधे:
मैदानी क्षेत्र: आम, अमरूद, कटहल, नींबू, करौंदा, सहजन

पहाड़ी क्षेत्र: तेजपत्ता, रीठा, च्यूरा (बटर प्लांट)

शहरी क्षेत्र: अशोक, बॉटल पाम, मोरपंखी, टिकोमा, अल्स्टोनिया, बॉटल ब्रश

डॉ. पन्त ने बताया कि पौधे लगाने के लिए तो हजारों हैं, लेकिन बर्बाद होने देने के लिए एक भी नहीं। इसलिए वे सिर्फ उन्हीं लोगों को पौधे देना चाहते हैं जो अपने खेत, घर या निजी भूमि पर पौधा लगाकर उसकी देखभाल कर सकें। उन्होंने साफ किया कि सड़क किनारे या पार्कों में पौधा लगाने वालों को पौधे नहीं दिए जाएंगे, क्योंकि वहां पौधे बच नहीं पाते।

संपर्क जानकारी - 
जो व्यक्ति, संस्था या समूह पौधे लेना चाहते हैं वे मोबाइल नंबर 9412958988 पर फोन या व्हाट्सएप के जरिए संपर्क कर सकते हैं। डॉ. पन्त ने बताया कि कभी-कभी वे बैठक में रहते हैं या फोन साइलेंट होता है, ऐसे में अगर कॉल नहीं उठे तो बाद में जरूर कॉल बैक किया जाएगा।