हल्द्वानी - डॉक्टर की चलती कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे डॉ. गौरव सिंघल

 

हल्द्वानी  - शनिवार दोपहर शहर में गांधी स्कूल के पास बड़ा हादसा होने से टल गया। नीलकंठ हॉस्पिटल के मालिक और जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव सिंघल की कार अचानक आग की चपेट में आ गई। हादसे के वक्त सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया और ट्रैफिक कुछ समय के लिए प्रभावित हो गया।

गनीमत रही कि डॉ. गौरव सिंघल सुरक्षित रहे और हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

डॉक्टर सिंघल ने बताया कि कार से स्मैल आने लगी जिसके बाद अचानक धुआं उठने लगा और थोड़ी ही देर में आग भड़क उठी। और वह समय रहते बाहर आ गए साथ ही समय रहते फायर ब्रिगेड के पहुंच जाने से बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।