हल्द्वानी - सीएम धामी ने उपराष्ट्रपति से की शिष्टाचार भेंट, जमरानी बांध का किया हवाई निरीक्षण
 

 

हल्द्वानी - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आर्मी हेलीपैड, हल्द्वानी में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात उपराष्ट्रपति के तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे के समापन से ठीक पहले हुई। इस मौके पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से. नि.) गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार इस शिष्टाचार भेंट में राज्य से जुड़े कई विकासात्मक और सामयिक मुद्दों पर चर्चा हुई।

उपराष्ट्रपति धनखड़ उत्तराखंड प्रवास के बाद दिल्ली रवाना हुए, वहीं मुख्यमंत्री धामी ने शिष्टाचार भेंट के बाद निर्माणाधीन जमरानी बांध परियोजना का हवाई सर्वेक्षण किया। जमरानी बांध कुमाऊं क्षेत्र की जलापूर्ति और सिंचाई व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना मानी जा रही है।