हल्द्वानी - व्यापारी और कांग्रेसी नेता नवीन वर्मा बीजेपी में हुए शामिल, अब क्या मेयर का टिकट भी देगी भाजपा
 

 

हल्द्वानी - हल्द्वानी नगर निगम की सीट को परिसीमन के बाद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित कर दी गई है,ऐसे में ओबीसी उम्मीदवारों की तलाश में बीजेपी ने बाजी मार ली है उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता कई बार की कैबिनेट मंत्री, पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के करीबी रहे व्यापारी नेता नवीन वर्मा ने आज बीजेपी ज्वाइन कर ली है.

<a href=https://youtube.com/embed/DqF72cxfDLo?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/DqF72cxfDLo/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">
नवीन वर्मा को आज बीजेपी कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट,मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू, लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट समेत अन्य बड़े नेताओं ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है. हालांकि कल ही नवीन वर्मा की बीजेपी में ज्वाइनिंग होनी थी लेकिन पार्टी के नेताओं के भारी विरोध के चलते उनकी ज्वाइनिंग नहीं हो सकी थी, लेकिन आज उनकी बीजेपी में ज्वाइनिंग हुई. सूत्र बताते है कि पार्टी नवीन वर्मा को अपना मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार बना सकती है. लेकिन टिकट का अंतिम फैसला पार्टी आला कमान के निर्देश के बाद ही होगा।