हल्द्वानी - अरव टिक्कू ने CLAT- 2026 परीक्षा में ऑल इंडिया 10 वीं रैंक की हासिल, साथ ही बने उत्तराखंड टॉपर
हल्द्वानी - दीक्षान्त इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 12 के छात्र अरव टिक्कू ने 2026 (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) में ऑल इंडिया रैंक 10 हासिल कर न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा दिया। इस शानदार उपलब्धि के साथ अरव उत्तराखंड टॉपर भी बने हैं।
क्लैट देश की सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय विधि प्रवेश परीक्षा मानी जाती है, जिसके माध्यम से भारत की शीर्ष नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ (NLUs) में प्रवेश मिलता है। यह परीक्षा न्याय, संविधान, विधिक तर्क, समसामयिक घटनाओं और अंग्रेज़ी दक्षता पर आधारित होती है। क्लैट में उत्कृष्ट रैंक का अर्थ है—देश की सर्वश्रेष्ठ कानूनी शिक्षा तक सीधी पहुँच।
अनुशासन और रणनीति बनी सफलता की कुंजी -
अरव की सफलता के पीछे उनकी अनुशासित दिनचर्या और निरंतर परिश्रम रहा। क्लैट की तैयारी के दौरान उन्होंने समाचार पत्रों का गहन अध्ययन किया। प्रतिदिन सुबह लगभग दो घंटे समाचार पत्र पढ़कर उन्होंने समसामयिक घटनाओं, संवैधानिक मुद्दों, अंतरराष्ट्रीय संबंधों और संपादकीय विश्लेषण की गहरी समझ विकसित की, जो परीक्षा में निर्णायक साबित हुई।
NLSIU बेंगलुरु में सुनिश्चित प्रवेश -
इस उत्कृष्ट रैंक के साथ अरव का चयन नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु में सुनिश्चित हो गया है। NLSIU बेंगलुरु देश का सर्वोच्च विधि संस्थान माना जाता है, जहां से पढ़कर निकले विद्यार्थी न्यायपालिका, प्रशासन, कॉर्पोरेट लॉ और अकादमिक जगत में नेतृत्व कर रहे हैं।
युवाओं के लिए प्रेरणा -
अरव टिक्कू की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह सिद्ध करती है कि सही रणनीति, नियमित अध्ययन और बुनियादी संसाधनों का प्रभावी उपयोग किसी भी बड़े लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभा सकता है।