हल्द्वानी - रात में सिडकुल कंपनी से घर लौट रही युवती को स्कॉर्पियो गाड़ी में खींचने की कोशिश, ऐसे बच गई लड़की - Video 
 

 

लालकुआं (नैनीताल) - बृहस्पतिवार रात लालकुआं में एक युवती के साथ बड़ी वारदात होते-होते टल गई। पंतनगर सिडकुल की कंपनी से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही युवती को कोतवाली के पास सफेद रंग की स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों ने जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश की। लेकिन युवती की हिम्मत और परिजनों व राहगीरों की सजगता से आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए।

कोतवाल बृजमोहन राणा ने बताया कि युवती की तहरीर पर अनिल कुमार आर्य (राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता), चंदन आर्य और विनोद आर्य (शिव मंदिर कार रोड बिंदुखत्ता) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया गया है।

गौरतलब है कि युवती के बाएं हाथ पर प्लास्टर बंधा हुआ था, फिर भी उसने हिम्मत दिखाते हुए पत्थर फेंककर गाड़ी और आरोपियों पर वार किए। इस दौरान परिजनों और राहगीरों की मदद से उसे बचाया गया। युवती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

एसपी सिटी हल्द्वानी, मनोज कत्याल ने कहा कि महिला सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सिडकुल कंपनियों के अधिकारियों से वार्ता कर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बस स्टॉपेज पर पुलिस तैनात करने की व्यवस्था की जाएगी।