हल्द्वानी - GMFX इनवेस्टमेंट कंपनी के सीईओ सहित तीन पर एफआईआर, 35 करोड़ की ठगी का आरोप
हल्द्वानी - 25 से 30 महीनों में निवेश की रकम दोगुनी करने का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। देवलचौड़-आनंदा एकेडमी रोड स्थित जीएसएफएक्स ग्लोबल लिमिटेड कंपनी के सीईओ समेत तीन लोगों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित पार्थ पराशर, निवासी कपिल कॉलोनी, बड़ी मुखानी की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में कंपनी के सीईओ विमल रावत, उनकी पत्नी व निदेशक रूबी रावत और एक अन्य निदेशक अनूप कंडारी को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि कंपनी ने निवेशकों को हर माह मूलधन का चार प्रतिशत और ब्याज का चार प्रतिशत देने का झांसा देकर 35 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि निवेश कराई।
पार्थ पराशर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कंपनी के झांसे में आकर दो किस्तों में 10 लाख रुपये आरोपियों द्वारा बताए गए खातों में जमा किए थे। इसके बदले कंपनी की ओर से उन्हें एक एग्रीमेंट भी दिया गया। शुरुआती कुछ महीनों तक कंपनी ने करीब 1.90 लाख रुपये लौटाए, लेकिन इसके बाद शेष रकम देने में टालमटोल शुरू कर दी गई। लगातार तकादा करने पर आरोपियों ने फोन उठाने बंद कर दिए। मामले की शिकायत मिलने पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी कंपनी के दफ्तर पर कुमाऊं कमिश्नर द्वारा छापा मारा जा चुका है, जिसके बाद मामले ने गंभीर रूप ले लिया।
इस संबंध में कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं एसपी मनोज कुमार कत्याल ने कहा कि प्रकरण गंभीर है, विवेचना तेजी से की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।