हल्द्वानी - शहर की एक युवती को फरीदाबाद पुलिस ने हिरासत में लिया, परिवार हुआ परेशान, जानिए क्या है मामला 

 

हल्द्वानी - हरियाणा के फरीदाबाद पुलिस की टीम साइबर क्राइम के शक में एक युवती से पूछताछ के लिए पहुंची। युवती को मुखानी थाना क्षेत्र से हिरासत में लेकर कोतवाली में लगभग एक घंटे पूछताछ की गई, इसके बाद उसे फरीदाबाद ले जाया गया। फिलहाल युवती के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं।

पुलिस ने युवती के मोबाइल, बैंक डिटेल और अन्य डिजिटल डेटा की जांच की। युवती ने बताया कि उसने हाल ही में एक एप्लीकेशन में 5,000 रुपये निवेश किए थे, जिसके बाद उसके खाते में 50,000 रुपये से अधिक की राशि आई। पुलिस को शक है कि यह पैसा साइबर ठगी से जुड़े किसी खाते से आया हो सकता है।

इस मामले में युवती के परिवार वाले भी थाने पहुंचे। कोतवाल हल्द्वानी विजय सिंह मेहता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस किसी मामले में युवती से पूछताछ करने आई थी। जांच अभी जारी है और सबूत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।