Uttarakhand News - यहाँ पावर हाउस में फॉल्ट आने से लग गई भीषण आग, मचा हड़कंप 
 

 
Uttarakhand News - यहाँ पावर हाउस में फॉल्ट आने से लग गई भीषण आग, मचा हड़कंप lohiya power plant khatima

Uttarakhand News - उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र में देर रात पावर हाउस में फॉल्ट आने की वजह से बिजली विभाग के यार्ड में भीषण आग लग गई। जिससे पावर हाउस को बड़ा नुकसान हुआ है। इस दौरान आग लगने का वीडियो लोगों ने बनाया जो कि वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि खटीमा के लोहिया हेड पावर हाउस में भीषण आग लगी जिससे भारी नुकसान हुआ है।

फिलहाल आग लगने के बाद खटीमा शहर आधे इलाके में बिजली सप्लाई बंद हो गई लोहिया हेड से आपूर्ति वाले स्थानों पर पूरी रात बिजली गुल रही और अब सितारगंज विद्युत स्टेशन से बिजली सप्लाई की जा रही है। विद्युत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तेजी से काम करने के बावजूद पावर हाउस में फॉल्ट सही करने पर अभी समय लग सकता है।