हल्द्वानी - इस बार MBPG कॉलेज बनाएगा इतिहास, पहली बार ABVP महिला को देगी टिकट !

 
हल्द्वानी - उत्तराखंड के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं, हालाँकि चुनाव कब होंगे यह अभी तय नहीं हो पाया है लेकिन फिर भी छात्र नेता लगातार छात्रों के बीच रहकर खूब मेहनत कर रहे हैं. छात्र संघ चुनाव हर प्रत्याशी के लिए राजनीति कैरियर की पहली सीढ़ी होती है। वहीं कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज MBPG की बात करें तो यहाँ से इस बार ABVP से महिला उम्मीदवार मजबूत दावेदारी कर रही हैं। 
MBPG कॉलेज हल्द्वानी से इस बार ABVP से प्रबल दावेदारी कर रही रश्मि लमगड़िया (Rashmi Lamgariya ABVP) का बचपन संघर्षों से बीता है। वह कई सालों से छात्र हितों के लिए काम करते हुए आ रही हैं, वह पिछले साल 2021 में 10 दिन - दस रात तक महाविधालय में छात्रों के एडमिशन को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठी रही इस दौरान पुलिस द्वारा लाठी चार्ज भी किया गया, लेकिन वह अपने मांगों के लिए अडिग रहीं छात्र नेताओं ने गेट के सामने ही टेंट गाड़ दिया था जिस कारण कॉलेज को बैकफुट पर आना पड़ा और पुनः सायंकालीन कक्षाओं की महाविधालय को शुरुआत करनी पड़ी थी. रश्मि खुद यूनिवर्सिटी जाकर छात्रों की समस्याओं के निदान हेतु लड़ती हैं, कोरोना के भयंकर प्रकोप के दौरान उन्होने छात्रों के घर- घर तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुँचाये। रश्मि लमगड़िया ने बताया इसी संघर्ष को देखते हुए आज महाविधालय का एक एक बच्चा उनके लिए खुद मेहनत कर रहा है. और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
रश्मि का कहना है की एक लड़की होकर उनका यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। लेकिन फिर भी वह छात्रों की हर एक समस्या के लिए चले तत्पर रहती हैं. चुनावी माहौल में ही नहीं बल्कि हर दिन लड़ती है। कोरोना के समय पर उन्होंने अकेले छात्रों की परीक्षाओं को लेकर लड़ाई लड़ने से लेकर महाविधालय की हर एक छात्र की आवाज बनी जिससे आज एमबीपीजी कॉलेज ही नहीं पूरा उत्तराखंड उनके संघर्षों से परिचित है। साल 2017 से समय - समय पर वह ABVP के हर कार्यकर्मों का भी हिस्सा भी रही हैं, साथ ही कई दायित्वों का उन्होंने बखूबी निर्वहन किया है। यही कारण हैं की आज अखिल भारतीय विद्या परिषद से कुमाऊं के सबसे बड़े महाविधालय एमबीपीजी हल्द्वानी से अध्यक्ष पद के लिए मजबूत दावेदारी मानी जा रही है. रश्मि का कहना है अगर संगठन उन पर विश्वास जताता है तो वह उस विश्वास पर खरा उतरेंगी और इतना ही नहीं इसी के साथ एमबीपीजी कॉलेज की पहली महिला अध्यक्ष बनने का मिथक तोड़कर इतिहास रचेंगी। 
सोशल मीडिया में हजारों की संख्या में फ्लॉवर्स - 
आज आधुनिकता के दौर में हर इंसान की लोकप्रियता उसके फ्लॉवर्स से भी आकि जाने लगी है, हर कोई अपने नेता या प्रसंदीदा लोगों तक सोशल मिडिया के जरिए जुड़ता है।अभाविप से कुमाऊं के सबसे बड़े महाविधालय एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी से अध्यक्ष पद के लिए मजबूत दावेदारी कर रही रश्मि लमगड़िया के भी हजारों फ्लॉवर्स हैं उनके फेसबुक अकाउंट में लगभग 10k जबकि इंस्टाग्राम में 12k फ्लॉवर्स की संख्या है। अभी तक ABVP ने कॉलेज किसी भी महिला को टिकट नहीं दिया है, जबकि NSUI से साल 2017 में मीमांशा मैदान में थी।