Nainital News - डीएम का पुराना आदेश एडिटिंग कर करवा दी स्कूलों की छुट्टियां, अब डीएम हुए सख्त
Updated: Jul 29, 2022, 10:17 IST
हालांकि इस लेटर को सर्कुलेट करने का काम शिक्षा विभाग के ही लोगों ने किया है. जबकि डीएम कार्यालय की ओर से इस तरह का कोई पत्र जारी नहीं किया गया है.
किसी शरारती तत्वों द्वारा पिछले आदेश में एडिटिंग करके यह पत्र वायरल कर दिया गया है, जिसके बाद दनादन शिक्षा महकमे की अधिकारियों शिक्षकों और कर्मचारियों ने इसे वायरल कर दिया। हालांकि यह पत्र स्कूलों तक नहीं पहुंचा जिसकी वजह से पब्लिक स्कूल खुले हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस बात की जानकारी डीएम को हुई तो हड़कंप मच गया, उन्होंने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश देते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.