हल्द्वानी - नैनीताल मोटर्स के सीईओ भूपेश अग्रवाल चुने गए नॉर्थ इंडिया के सबसे युवा उद्यमी, अल्फा और प्लैटिनम मेडल किया अपने नाम

उत्तर भारत में सबसे युवा उद्यमी चुने गए नैनीताल मोटर्स के मालिक भूपेश अग्रवाल (Bhupesh Agrawal Owner Nainital Motors)
 
हल्द्वानी - नैनीताल मोटर्स के ऑनर्स भूपेश अग्रवाल उत्तर भारत रीजन के सबसे सर्वश्रेष्ठ युवा उद्यमी चुने गए हैं,  मारुति सुज़ुकी कंपनी पूरे भारत के चार जोन में से अपने सर्वश्रेष्ठ डीलर को चुनती है। इस वर्ष यह अवार्ड संपूर्ण नॉर्थ जोन के लिए नैनीताल मोटर्स के सीईओ भूपेश अग्रवाल (Bhupesh Agrawal owner Nainital Motors Haldwani) को मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में मारुति सुजुकी के एमडी एवं सीईओ हिताशी तकेयूची द्वारा दिया गया। पूर्व में यह अवार्ड बड़े शहरों में स्थित डीलरों को मिलता रहा है। लेकिन इस साल कंपनी द्वारा पूरे उत्तराखंड में पहली बार उत्कृष्ट युवा उद्यमी को पुरस्कृत और प्रोत्साहित किया है।
02 अवार्ड मिले।
नैनीताल मोटर्स (Naintal Moters) ने एरिना सेगमेंट में लगातार नौवीं बार प्लेटिनम मेडल नेक्सा सेगमेंट में अल्फा मेडल अवार्ड जीतकर लगातार चौथी बार अपने नाम किया है।अल्फा मेडल नेक्सा सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ मेडल है।
प्लैटिनम एवं अल्फा मेडल देने का आधार।
सेल्स, सर्विस, कस्टमर सेटिस्फेक्शन, एसेसरीज, इंश्योरेंस स्पेयर पार्ट्स, एचआर प्रैक्टिस के सभी मापदंडों को देख कर यह अवार्ड दिया जाता है।
नैनीताल मोटर्स का सफर। (Journey Of Nainital Motors)
नोएडा के एमीटी कॉलेज से बीबीए करने के बाद 13 साल पहले भूपेश अग्रवाल और उनके भाई नितिन अग्रवाल इंजीनियरिंग करने के बाद संयुक्त रूप से ऑटोमोबाइल के कारोबार में उतरे। उन्होंने नैनीताल मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डीलर के रूप में मारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ काम शुरू किया। कुमाऊ के चारों जिलों, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर शामिल हैं। उनमें ग्राहकों तक सेवा पहुंचाना नैनीताल मोटर्स का संकल्प है। इसी के साथ कई जगह नैनीताल मोटर्स आज अपनी शाखाएं खोल कर ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। नैनीताल मोटर्स के सीईओ भूपेश अग्रवाल ने बताया की भविष्य में नैनीताल मोटर्स का उद्देश्य अन्य शहरों में अपनी शाखाओं का विस्तार कर ग्राहकों को सुलभ और अच्छी सुविधाएं प्रदान कराना होगा।