Kumaon News - सिडकुल में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से लिए प्रमाणपत्र, उसके नाम ले ली शराब की दुकान, ऐसे खुली पोल 
 

 

Kumaon Crime News - (उधमसिंहनगर) : नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर अंग्रेजी शराब की दुकान अपने नाम कर लेने का मामला सामने आया है। पीड़ित को तब इस फर्जीवाड़े का पता चला जब राजस्व जमा न करने पर उसके नाम नोटिस जारी हुआ। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


कासमपुर गांव निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात काशीपुर रेलवे स्टेशन रोड निवासी प्रतीक अग्रवाल से हुई थी। प्रतीक ने सिडकुल में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया और उसके फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाणपत्र और शैक्षिक दस्तावेजों की छायाप्रति ले ली। मनोज के अनुसार, एक जनवरी 2022 को आबकारी निरीक्षक काशीपुर उनके घर पहुंचे और उन्हें नोटिस थमाया। तब उन्हें ज्ञात हुआ कि प्रतीक ने उनके दस्तावेजों का उपयोग कर महुआखेड़ा गंज में अंग्रेजी शराब की दुकान अपने नाम आवंटित करवा ली है।


पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसने शराब की दुकान के लिए कोई आवेदन नहीं किया। प्रतीक ने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हुए आवेदन पत्र में फर्जी हस्ताक्षर किए और एक ऐसा बैंक ड्राफ्ट लगाया, जिस बैंक में मनोज का खाता ही नहीं है। आवेदन पत्र पर आरोपी का मोबाइल नंबर भी अंकित है। मनोज ने इस संबंध में जसपुर कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने न्यायालय का रुख किया। न्यायालय के आदेश पर अब पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।