Kumaon News - उत्तराखंड में एक और गर्भवती महिला की मौत, पर्वतीय क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था पर लगातार उठ रहे सवाल
अल्मोड़ा - पर्वतीय जनपदों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली एक बार फिर उजागर हुई है। बुधवार तड़के बेस अस्पताल, अल्मोड़ा में एक आठ माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला को बागेश्वर से अत्यधिक रक्तस्राव की गंभीर हालत में रेफर किया गया था। महज 22 वर्ष की उम्र में मां बनने का सपना देख रही सोनी की मौत से परिवार सदमे में है।
बागेश्वर जनपद की रहने वाली सोनी (22), पत्नी राजन, को मंगलवार को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान गर्भ निकाला गया, लेकिन नवजात मृत पैदा हुआ। इसके बाद सोनी की तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी और उनका रक्तस्राव नहीं रुक पाया। हालात नाजुक होते देख उन्हें तुरंत अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया।
बेस अस्पताल पहुंचते ही सोनी को एमआईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी लगातार बिगड़ती स्थिति को नियंत्रित नहीं कर सके और बुधवार तड़के उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए।
बेस चौकी प्रभारी मनोज के अनुसार, अस्पताल प्रबंधन ने उपचार के दौरान सोनी की मृत्यु की सूचना दी थी। बाद में परिजन शव लेकर बागेश्वर लौट गए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल जाती, तो शायद सोनी की जान बच सकती थी। यह घटना पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी पर एक बार फिर गंभीर प्रश्न खड़े करती है।