Kumaon Crime - पॉस्को मामले में लापरवाही पर महिला एसआई पर गिरी गाज, एसएसपी ने कर दिया सस्पेंड 

 

Kumaon Crime - महिलाओं और बच्चियों से जुड़े अपराधों को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी क्रम में पॉस्को एक्ट जैसे गंभीर मामले की विवेचना में लापरवाही बरतने पर बाजपुर में तैनात महिला उपनिरीक्षक (एसआई) प्रियंका टम्टा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कुछ समय पूर्व उधम सिंह नगर के बाजपुर कोतवाली में एक महिला ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि एक युवक ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म किया है। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जिम्मेदारी महिला एसआई प्रियंका टम्टा को सौंपी थी।

आरोप है कि संबंधित महिला एसआई ने बिना किसी ठोस कारण के मामले को लंबे समय तक लंबित रखा और प्राथमिकी दर्ज होने के कई दिनों बाद तक पीड़िता के बयान दर्ज नहीं किए। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से महिला एसआई को निलंबित कर दिया।

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि महिलाओं और बच्चियों से जुड़े अपराधों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की निष्पक्ष और शीघ्र विवेचना सुनिश्चित करने के लिए प्रकरण की जांच अब किसी अन्य महिला एसआई को सौंपने की तैयारी की जा रही है। पुलिस प्रशासन के इस कदम से यह संदेश गया है कि संवेदनशील मामलों में जिम्मेदारी निभाने में चूक करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।