नैनीताल - ओखलकांडा ब्लॉक में BDC बैठक में ब्लॉक प्रमुख रुवाली का चढ़ा पारा, फाइलें छोड़ थरथराये अधिकारी- Video
नैनीताल - विकासखंड ओखलकांडा में आज शुक्रवार को आयोजित क्षेत्र पंचायत (BDC) बैठक उस समय गरमा गई, जब पेयजल संकट और विभागीय लापरवाही को लेकर ब्लॉक प्रमुख के.डी. रूवाली का पारा चढ़ गया। बैठक के दौरान जल संस्थान, जल निगम और पेयजल विभाग की कार्यशैली पर जनप्रतिनिधियों ने तीखी नाराजगी जताई। साथ ही बैठक में कई अन्य विभागों की भी शिकायतें भी सामने आयी।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख के.डी. रूवाली ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि क्षेत्र की जनता के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के नहीं आने पर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाएं कागजों में नहीं, जमीन पर दिखनी चाहिए। प्रमुख की सख्ती के बीच कुछ अधिकारी फाइलें छोड़कर बैठक से बाहर निकल गए, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि पेयजल जैसी मूलभूत समस्या पर लापरवाही सीधे-सीधे जनता के साथ अन्याय है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो उच्च स्तर पर कार्रवाई के लिए मजबूती से मामला उठाया जाएगा। वायरल वीडियो के बाद लोग ब्लॉक प्रमुख के आक्रामक रुख की सराहना कर रहे हैं।
बैठक में मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी ब्लॉक प्रमुख के रुख का समर्थन करते हुए कहा कि अधिकारी समय पर काम नहीं कर रहे हैं, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ब्लॉक प्रमुख के.डी. रूवाली का यह सख्त रुख क्षेत्रवासियों के हितों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और मजबूत नेतृत्व को दर्शाता है। बैठक के बाद भी पेयजल व्यवस्था को लेकर चर्चा का दौर जारी रहा और संबंधित विभागों से शीघ्र समाधान की मांग की गई।