उत्तराखंड - रुद्रपुर में धामी सरकार कल मनाएगी 1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव, गृहमंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि 

 

रुद्रपुर/देहरादून  - उत्तराखंड में निवेश को धरातल पर उतारने की दिशा में एक नया इतिहास रचते हुए राज्य सरकार "एक लाख करोड़ रुपये की ग्राउंडिंग" का जश्न मनाने जा रही है। इस ऐतिहासिक अवसर पर "उत्तराखंड निवेश उत्सव" का आयोजन 19 जुलाई (शनिवार) को रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। इस मेगा इवेंट के मुख्य अतिथि देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह होंगे।

यह पहला मौका होगा जब किसी राज्य द्वारा निवेश से जुड़े एमओयू की ग्राउंडिंग यानी ज़मीन पर उतरने की स्थिति को सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही, इस कार्यक्रम में देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि, राज्य सरकार के मंत्री, अधिकारी और उद्यमी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

गृह मंत्री का रुद्रपुर दौरा, सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम - 
अमित शाह के रुद्रपुर आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। आज राज्य के मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने स्वयं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर राज्य के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने भी तैयारियों की समीक्षा की।

सुरक्षा को लेकर एडीजी अंशुमान रुद्रपुर पहुंचे और स्टेडियम परिसर के शिवालिक हॉल में पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है और सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह मजबूत किया गया है।

एमओयू से ग्राउंडिंग तक: उत्तराखंड की बड़ी छलांग - 
उत्तराखंड सरकार द्वारा दिसंबर 2023 में देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था। इस समिट में 3,57,693 करोड़ रुपये के 1779 एमओयू साइन हुए थे। इनसे प्रदेश में 81,327 नए रोजगार के अवसर बनने की उम्मीद है। अब इनमें से 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश धरातल पर उतर चुके हैं — जिसे ग्राउंडिंग कहा जा रहा है।

सेक्टरवार ग्राउंडिंग की स्थिति - 

क्षेत्र एमओयू राशि (₹ करोड़) संख्या रोजगार अब तक की ग्राउंडिंग (₹ करोड़)
ऊर्जा 1,03,459 157 8,472 40,341
उद्योग 78,448 658 44,663 34,086
आवास 41,947 125 5,172 10,055
पर्यटन 47,646 437 4,694 8,635
उच्च शिक्षा 6,675 28 4,428 5,116
अन्य 79,518 374 13,898 3,292

 

 

सीएम धामी बोले — "निवेश अब हकीकत में बदल रहा है" - 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, "ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जो एमओयू हुए थे, वे अब तेजी से धरातल पर उतर रहे हैं। इससे राज्य में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी और हजारों रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उत्तराखंड निवेशकों की पसंद बन रहा है और हम हर प्रकार की मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

उद्योग जगत की नामी कंपनियां रहेंगी मौजूद - 
कार्यक्रम में टाटा ग्रुप, अडानी, रिलायंस, वेदांता, पतंजलि, हीरो ग्रुप, जैसे नामी औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही उत्तराखंड के स्थानीय उद्यमियों को भी मंच पर सम्मानित किया जाएगा, जिनके प्रोजेक्ट्स जमीन पर उतर चुके हैं।