हल्द्वानी - तेज रफ्तार का कहर, दो बाइकों की भीषण भिड़ंत, तीन युवक गंभीर घायल, CCTV में कैद हुई पूरी घटना - Video

 

हल्द्वानी - शहर में तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताज़ा मामला नहर कवरिंग क्षेत्र, जगदंबा नगर पानी की टंकी के पास का है, जहाँ दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है, जब एक बाइक तेज़ी से आगे बढ़ती है और चंद ही पलों में सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा जाती है। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों बाइकों पर सवार युवक दूर जाकर गिरे और मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।