हल्द्वानी- रुद्रपुर रोड पर सड़क हादसे में द बर्निंग कार स्टोरी , देखते रह गए राहगीर
Dec 27, 2024, 08:48 IST
हल्द्वानी रुद्रपुर हाईवे पर सड़क दुर्घटना लगातार बढ़ रही है। आज सुबह-सुबह करीब 8:00 बजे एक कार और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की कार में दो लोग सवार थे, जिनको सुरक्षित निकाल लिया गया है।
हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई और आमने-सामने का ट्रैफिक पूरी तरीके से अवरुद्ध हो गया है। घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी हुई है। घायल यात्रियों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि पिकअप के ड्राइवर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली हैं।