हल्द्वानी - आईजी कुमाऊं ने किए 101 दरोगाओं के तबादले, मैदान से पहाड़ चढ़ाए कई अफसर, देखिये लिस्ट

 

हल्द्वानी — कुमाऊं रेंज में पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने 101 दरोगाओं के तबादले कर दिए हैं। तबादलों की इस लिस्ट में कई अनुभवी दरोगाओं को पहाड़ों की ओर भेजा गया है, वहीं कई नए अफसरों को मैदानी थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूत्रों के मुताबिक, यह फेरबदल कार्यक्षमता और क्षेत्रीय संतुलन के आधार पर किया गया है। पिछले कुछ महीनों से कई जिलों में दरोगाओं की तैनाती को लेकर असंतुलन की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह बड़ा निर्णय लिया गया।