हल्द्वानी - फर्नीचर कारोबारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, हेलमेट बना मौत की वजह!, परिवार में मातम
हल्द्वानी - काठगोदाम-रुद्रपुर हाईवे पर मंगलवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में शहर के फर्नीचर कारोबारी असलम सैफी (36) की मौत हो गई, जबकि उनका रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, असलम सैफी मंगलवार रात अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें याद आया कि वे हेलमेट लाना भूल गए हैं। वे उसे लेने के लिए वापस लौट रहे थे कि इसी दौरान गौलापार खेड़ा चौराहे के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि असलम सैफी के सिर में गंभीर चोटें आईं और वे मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने असलम को मृत घोषित कर दिया। उनका रिश्तेदार अभी भी गंभीर अवस्था में इलाजरत है। घटना के बाद पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं असलम की मौत की खबर सुनते ही परिजनों और परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई।