हल्द्वानी - भाजपा ने की आईटी संयोजकों की घोषणा, नैनीताल जिले से अमित चौधरी को मिली कमान 

 

हल्द्वानी - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश आईटी एवं सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार की सहमति के बाद भारतीय जनता पार्टी आईटी विभाग के जिला संयोजक और सह संयोजकों की घोषणा कर दी गई है। नैनीताल जिले में जिला संयोजक आईटी सेल की जिम्मेदारी अमित चौधरी जबकि जिला सह संयोजक की जिम्मेदारी मनीष पाल को दी गई है।

 

आईटी सेल के जिला संयोजक अमित चौधरी ने बताया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव को देखते हुए पार्टी को मजबूत करने के लिए हर स्तर से प्रयास करेंगे।