हल्द्वानी - बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामला, सुप्रीम कोर्ट ने फिर बदली तारीख जानिए अब किस दिन होगी सुनवाई 

 

हल्द्वानी - बनभूलपुरा इलाके में रेलवे भूमि पर अतिक्रमण के विवाद से जुड़ा यह विवाद पिछले कई सालों से सुर्खियों में है। यह मामला 4365 से अधिक घरों और लगभग 50,000 लोगों के भविष्य से जुड़ा है, जिनके घर कथित रूप से रेलवे और सरकार की जमीन पर बने हैं। 

इस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में 2 और 10 दिसंबर 2025 को सुनवाई होनी थी, लेकिन दोनों दिनों में सुनवाई आगे बढ़ा दी गई। कोर्ट ने अब अगली सुनवाई 24 फरवरी 2026 को निर्धारित की है। यह तारीख पहले से तय 3 फरवरी 2026 से आगे बढ़ाई गई है।  सुप्रीम कोर्ट ने मामले को अस्थायी रूप से सूचीबद्ध किया है, यानी यह तिथि अंतिम भी हो सकती है या आगे भी बदली जा सकती है। 

इस सुनवाई को टालने का असर स्थानीय निवासियों, प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर भी देखा गया है। पहले सुनवाई की संभावित तारीखों पर इलाके में सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क रहा था।