Uttarakhand News - युवक के लिए राफ्टिंग बना मौत का सफर, नदी में अचानक पलटी राफ्ट, सुरक्षा को लेकर खड़े हुए सवाल 

 
Uttarakhand News - युवक के लिए राफ्टिंग बना मौत का सफर, नदी में अचानक पलटी राफ्ट, सुरक्षा को लेकर खड़े हुए सवाल 

Uttarakhand News - ऋषिकेश  टिहरी जनपद के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में बुधवार को राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। शिवपुरी से राफ्टिंग के लिए निकले युवाओं की राफ्ट गरुड़ चट्टी पुल के पास अचानक पलट गई। इस हादसे में देहरादून निवासी एक युवक की मौत हो गई।

मुनिकीरेती थाना पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया सागर की मौत का कारण गंगा का अधिक पानी शरीर में चले जाना माना जा रहा है। हालांकि, स्पष्ट कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद क्षेत्र में राफ्टिंग की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।