Uttarakhand Accident - यहां बस और कार की हुई जोरदार टक्कर, बड़ा हादसा टला, कई लोग हुए घायल
Jun 8, 2025, 11:34 IST
Uttarakhand Accident - रविवार सुबह ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर कौडियाला के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली से गोपेश्वर जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस और हरियाणा नंबर की एक कार आपस में टकरा गई। हादसे में कार सवार दो से तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, कार गलत दिशा से आ रही थी, जिससे बस और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और ट्रैफिक को सुचारू कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा है। प्राथमिक जानकारी के आधार पर पुलिस हादसे की जांच कर रही है।