Uttarakhand Accident - अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो सगे भाइयों की मौत, एक शिक्षक तो दूसरा स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड

 
Uttarakhand Accident - अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो सगे भाइयों की मौत, एक शिक्षक तो दूसरा स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड

Uttarakhand Accident News - टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के पुर्वाल गांव मोटरमार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रविवार को हिंदाव गांव के पास उस समय हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

कार में तीन लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी पहुंचाया गया। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि रास्ते में ही दो लोगों की मौत हो गई। पिलखी अस्पताल के प्रभारी डॉ. आशीष ने बताया कि तीसरे घायल को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

मृतकों की पहचान रमेश अंथवाल और उनके बड़े भाई चिंतामणि अंथवाल के रूप में हुई है। रमेश अंथवाल पेशे से शिक्षक थे, जबकि चिंतामणि अंथवाल स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट थे। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।