देहरादून- दून मेडिकल कॉलेज के दो चिकित्सक सहित पांच लोग पॉजिटिव, लैब हुई बंद

 

देहरादून- कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। ऐसे में अब दून मेडिकल कॉलेज की लैब में पांच लोग संक्रमित मिले हैं, जिनमें दो चिकित्सक और तीन तकनीशियन शामिल है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लैब को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। आज यानी रविवार और सोमवार को यहां जांच नहीं होगी। फिलहाल लैब को सैनिटाईज किया जा रहा है।

 शनिवार को जिले में 1179 लोग संक्रमित मिले। यह इस साल एक दिन 24 घंटे में कोरोना मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। एक दिन पहले यह संख्या 1051 थी। सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना का प्रसार किस तेज गति से हो रहा है। पिछले 17 दिन में जिले में 8874 नए मामले आए हैं। ये संख्या प्रदेश में इस दौरान आए मामलों का 42 फीसद है।