Uttarakhand Earthquake - उत्तराखंड में फिर डोली धरती, भूकंप के झटकों से दहशत, इतनी तीव्रता हुई दर्ज
Uttarakhand Earthquake - उत्तराखंड के भूकंपीय रूप से संवेदनशील जिले उत्तरकाशी में सोमवार दोपहर एक बार फिर धरती कांपी। दोपहर 1:07 बजे भूकंप के हल्के झटकों ने लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया। भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र मोरी ब्लॉक के जखोल क्षेत्र के जंगलों में स्थित रहा। झटका हल्का जरूर था, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल देखा गया। पुलिस वायरलेस और तहसील कंट्रोल रूम को सूचना तत्काल मिली, जिसके बाद पूरे जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है उत्तरकाशी -
उत्तरकाशी को भूगर्भीय दृष्टिकोण से उत्तराखंड का अति संवेदनशील ज़िला माना जाता है। वर्ष 1991 में यहां आए विनाशकारी भूकंप ने ज़िले को हिला दिया था, जिसमें 700 से अधिक लोगों की जान गई थी और हजारों मकान मलबे में तब्दील हो गए थे।
आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसाईं ने बताया कि सभी संबंधित विभागों और आपदा से जुड़े संगठनों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में हल्के झटकों को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए।
जनवरी में भी 9 बार कांपी थी उत्तरकाशी की ज़मीन -
इस साल की शुरुआत में जनवरी महीने में ही उत्तरकाशी जिले में कुल 9 बार भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे। लगातार आ रहे इन झटकों को विशेषज्ञ टेक्टोनिक मूवमेंट से जोड़ कर देख रहे हैं।