उत्तराखंड - अंकिता भंडारी केस में अपवाह और छवि धूमिल करने पर पूर्व विधायक और अभिनेत्री पर हुए दो- दो मुकदमे दर्ज 

 

देहरादून - बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर इंटरनेट मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने, महिला की छवि धूमिल करने और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोपों में थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता आरती गौड़ की तहरीर पर की गई।

आरती गौड़ ने आरोप लगाया कि उर्मिला सनावर नामक महिला और पूर्व विधायक सुरेश राठौर द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर उनके खिलाफ तथ्यविहीन, भ्रामक और अश्लील सामग्री लगातार पोस्ट की जा रही है। शिकायत के अनुसार, अभियुक्तों ने एक ऑडियो पोस्ट किया, जिसमें महिला अस्मिता से जुड़े आपत्तिजनक शब्दों और गालियों का प्रयोग किया गया है। साथ ही विभिन्न राजनीतिक व्यक्तियों से नाम जोड़कर जानबूझकर बदनाम करने का प्रयास किया गया।

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि उर्मिला सनावर पिछले लगभग तीन वर्षों से उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। जान से मारने, एआई तकनीक से अश्लील वीडियो वायरल करने और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी धमकियाँ दिए जाने का भी उल्लेख किया गया है। आरती गौड़ ने आरोप लगाया कि पूर्व में झूठे एससी/एसटी एक्ट और मारपीट के मुकदमे दर्ज कराकर समझौते के नाम पर अवैध धनराशि की मांग की गई।


हरिद्वार में भी रविदास अखाड़ा ने करवाया मुकदमा दर्ज - 
वहीं अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वायरल ऑडियो-वीडियो के मामले में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उनकी कथित पत्नी उर्मिला सनावर के खिलाफ देहरादून के साथ-साथ हरिद्वार में भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं। हरिद्वार के बहादराबाद थाने में गौतम शिरोमणि गुरु रविदास शिव महापीठ और संत शिरोमणि गुरु रविदास अखाड़ा भारत से जुड़े पदाधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने तहरीर दी है।

तहरीर में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर जानबूझकर ऐसे ऑडियो-वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से भाजपा नेता दुष्यंत कुमार गौतम की सामाजिक व राजनीतिक छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे रविदासी समाज की भावनाओं को भी आहत किया गया है।

आरती गौड़ ने यह भी बताया कि अभियुक्तों द्वारा उनका आधार कार्ड और मोबाइल नंबर वायरल किया गया, जिसके बाद से उन्हें लगातार धमकियाँ मिल रही हैं। पुलिस के अनुसार, उर्मिला सनावर के खिलाफ पहले से ही देहरादून और हरिद्वार के विभिन्न थानों में अश्लील सामग्री पोस्ट करने और धार्मिक-जातीय उन्माद फैलाने के मामले दर्ज हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं।

थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और डिजिटल साक्ष्यों की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी।